किसानों को एकमुश्त भुगतान कर भाजपा सरकार ने निभाया वादा - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि धान खरीदी संपन्न होने के एक सप्ताह के अंदर किसानों को अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है क्योंकि किसानों की प्रगति और खुशहाली ही विष्णुदेव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं से भाजपा सरकार ने धान खरीदी संपन्न होने के पश्चात अंतर की राशि का भुगतान का जो वादा किया था,उसे पूरा करते हुए इस वर्ष धान बेचने वाले कुल 25.49 लाख किसानों के खातों में लगभग 12 हजार करोड़ की राशि का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों से धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदी की जा रही है।इससे किसान समृद्ध हो रहे हैं।धान खरीदी से किसानों को मिलने वाली राशि का शहरी अर्थव्यवस्था में सीधा असर हो रहा है।धान खरीदी समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर किसानों को भुगतान कर दिया गया है।किसान खेती किसानी में भरपूर निवेश कर रहे हैं और इससे बाजार गुलजार हुआ है। ट्रैक्टर आदि की बिक्री ने रिकार्ड आंकड़ा छू लिया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों को अंतर की राशि चार किश्तों में दी जाती थी।कई बार राशि न मिलने की स्थिति में किसानों को बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे,लेकिन विष्णु देव सरकार ने वादे के अनुसार एकमुश्त भुगतान किया है।इससे किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।वहीं उन्हें अंतर की राशि के लिए सालभर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि जिस प्रकार विष्णुदेव सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप काम करते हुए सभी वादों को पूरा कर रही है।इसी प्रकार आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी किए गए वादों को निभाएंगे।