राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई


खरोरा:- पीएम भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज दिनांक 25.जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ उपरांत मतदान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें मतदान जागरूकता संबंधी विभिन्न नारों जैसे जागरूक समाज की क्या पहचान शत प्रतिशत होगा मतदान, वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल, बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, बहकावे में कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना, वोट डालने जाना हैं अपना फर्ज निभाना है, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी का हम मतदान, देश की तरक्की का ध्यान करें, घर से निकलकर मतदान करें, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, जागरूक मतदाता देश का भाग्यविधाता, नारों के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किए। 

मतदान दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य देश भर में सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्र में प्रतिवर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे, और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम हैं। इस दिन प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखती है। इसीलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी बनता है। 
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, संगीता नायक, रजनी त्रिपाठी, चमेली खरे, जयंती साहू, तान्या भट्टाचार्य, मोगरा साहू, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बृजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, योगेंद्र त्रिपाठी, शिवांगी निषाद, अमर बर्मन एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3