जिला पुलिस के द्वारा डीएव्ही के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई
दल्ली राजहरा। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो कि 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। इसके तहत आज डीएव्ही विद्यालय के मल्टीपर्पस हाल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हे अपने अपने पालकों सहित अन्य लोगों को जागरूक करने की बात कही गई।
जिले की एडिशनल एस.पी. मोनिका ठाकुर ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने पालकों को नियमों की जानकारी देते हुए उन्हे बतायें कि नियमों का पालन कर हम अपने जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए सड़क पर हमेंशा बॉये चलते हुए यातायात संकेतों का पालन करें। बीच सड़क पर वाहन खड़ी न करें एवं वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करें, ड्रायविंग लायसेंस के बिना वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगा कर ही वाहन चलायें, अपने वाहन संबंधी दस्तावेज हमेशा पूर्ण रखें, रेड सिंगनल जम्प न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवें, दुकान के बाहर सामान रखकर आवागमन को बाधा न पहुँचायें, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा, के वाहन न चलाये, इस तरह से यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करते हुए अपने आपको सुरक्षित रखें। मानव जीवन अनमोल है, इसे व्यर्थ न गंवाये। बच्चे ही देख के भविष्य हैं, इसलिए सभी बच्चे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने पालकों सहित अन्य लोगों को उक्त नियमों की जानकारी देते हुए सभी को जागरूक करें।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री जी.व्ही. राजशेखर राव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दल्ली राजहरा के टी.आई. श्री सुनील तिर्की भी उपस्थित थे।