सासंद कमलेश जांगड़े ने किया मालखरौदा कॉलेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
मालखरौदा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मान. सांसद महोदया श्रीमती कमलेश जांगड़े जी उपस्थित रही और महापुरुषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे जनपद अध्यक्ष मालखरौदा, लोकेश चन्द्रा (जन. अध्यक्ष), लालू गवेल (प्रदेशाध्यक्ष गवेल समाज), अशोक जलतारे, जन. सदस्य, चंद्र कुमार चंद्रा, राजेश चंद्रा, बजरंग भारती, अरुण महिलांगे बीडीसी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ बी. डी. जांगडे ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों से रूबरू कराया खेल कूद, परीक्षा परिणाम, विभिन्न शासन प्रशासन के योजनाओं के विभिन कार्यक्रमों का आयोजन, साथ ही अन्य योगदानों को और महाविद्यालय के कमियों को गिनाया जिसमें महाविद्यालय अनेक संसाधनों के कमी के बावजूद बेहतर कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि सांसद महोदया ने कहा कि वेदराम महाविद्यालय का नाम बहुत सुने थे आज आने का मौका मिला मै काफी गदगद हूं छात्र छात्राएं को हमेशा लक्ष्य बनाकर चलने को कहा। हारते वही है जो कभी लड़ता नहीं, छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों और कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार और सादगी देखने को मिला। यहां के छात्र छात्राएं पढ़कर इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर जैसे पद पर पहुंच रहे है। आगे माता पिता और शिक्षकों के बताए हुए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।
सासंद के उद्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य लोकगीत पर कार्यक्रम हुए । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कुर्रे सहा. प्राध्या. भूगोल और रामरतन खूंटे सहा. प्राध्या. कंप्यूटर के द्वारा किया गया । इसके साथ ही महाविद्यालय के सभी कर्मचारी अधिकारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा, जिसमें वरिष्ठ सहा. प्राध्या. सी.आर. कोसले, यू एन जायसवाल, लेखराम कोसरिया, वासुदेव एक्का, गंगाराम जोशी, डॉ. कौशल्या मैत्री डॉ. योगेश्वर बघेल, डॉ मनोज कुमार यादव, लखनराम भास्कर, करिश्मा यादव, राजेश्वरी खूंटे, मथुरा महिलांगे, डॉ राजेश गुप्ता, नरेश राठौर, मनीष बंजारे, वासुरमन घृतलहरे,नीतू महिलांगे, वेद कुमारी साहू, स्पोर्ट ऑफिसर जागेश्वरी साहू, धनेश महंत, शंकर यादव, उदय बर्मन, रमाकांत सोन, धनेश भारती, प्रेमलता एवं छात्र नेता करन, विकास, विक्रांत, महेंद्र, राकेश, चमन, प्रतिभा, शारदा, रागिनी, आरती, मयंक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।