भक्त गुहा निषादराज जयंती सिकोसा में शामिल हुई तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर

भक्त गुहा निषादराज जयंती सिकोसा में शामिल हुई तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर

भक्त गुहा निषादराज जयंती सिकोसा में शामिल हुई तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर

भक्त गुहा निषादराज जयंती सिकोसा में शामिल हुई तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर


बालोद:- गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में जिला पंचायत बालोद क्षेत्र क्रमांक तीन की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई एवं समस्त ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्व में विगत दस वर्षों से मेरे पति पुष्पेंद्र चंद्राकर को आप सभी ने अपना भरपूर आशीर्वाद देकर दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित किया है, अब उनके बचे हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैं आप सबके बीच आई हूँ मुझे अपने परिवार के सदस्य के रूप में चुनकर जिला पंचायत सदस्य बनाएं तथा आशीर्वाद दें। 

भक्त गुहा निषादराज जी के आशीर्वाद से विगत अनेक वर्षों से हमारा परिवार जनसेवा में अग्रसर रहा उसमें आप सबका अमूल्य योगदान रहा है। अब फिर से क्षेत्र क्रमांक तीन के अधूरे काम को पूरा करने की जिम्मेदारी मुझे दें। हम सर्व समाज ग्राम हित के विकास कार्यों हेतु तत्पर हैं,भक्त गुहा निषादराज जी का आशीर्वाद हम पर एवं सभी के ऊपर बनी रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3