तिल्दा नेवरा: वार्ड 5 में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
नगर पालिका चुनाव हेतु नामांकन दाखिल होने के बाद आज बुधवार को मंत्री टंक राम वर्मा तिल्दा पहुंचे, उन्होंने वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंजवानी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किए। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रकला वर्मा, राम पंजवानी, अनिल अग्रवाल, प्रत्याशी दिनेश पंजवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।
वहीं मंत्री टंक राम वर्मा देर शाम तक तिल्दा नेवरा में ही उपस्थित होकर वार्ड 21 के घोषित भाजपा प्रत्याशी रानी सौरभ जैन के पक्ष में जनसंपर्क किए साथ ही कई अन्य वार्डों में भी जाकर जनसंपर्क, भेंट मुलाकात किया गया।