टुवानी फाउंडेशन ने आयोजित किया पतंगोत्सव, विविध कार्यक्रम भी हुए

टुवानी फाउंडेशन ने आयोजित किया पतंगोत्सव, विविध कार्यक्रम भी हुए

टुवानी फाउंडेशन ने आयोजित किया पतंगोत्सव, विविध कार्यक्रम भी हुए

टुवानी फाउंडेशन ने आयोजित किया पतंगोत्सव, विविध कार्यक्रम भी हुए

समाज सेवा में लगातार सक्रिय है फाउंडेशन 


बालोद। बालोद के टुवानी फाउंडेशन द्वारा मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव सहित विविध आयोजन किए गए। न्यू माहेश्वरी भवन बालोद में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने जनता को अपने हाथों से भोजन परोसकर लगभग 200 लोगो को भोजन कराया। इसके अलावा कंबल वितरण किया गया, महिलाओं का हल्दी कुमकुम से नेग किया गया, पुरुषों के लिए पतंगबाजी प्रतियोगिता रखी गई। इसके अलावा पुलिस सबइंस्पेक्टर में चयनित 10 लोगों का सम्मान किया गया।

   
टुवानी फाउंडेशन बालोद की इकलौती ऐसी सामाजिक संस्था है, जो सभी वर्गों के लोगों के लिए और सभी क्षेत्र में कार्य करती है। टुवानी फाउंडेशन सामाजिक क्षेत्र के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी क्षेत्रों में अपना कार्य करेगा। 

संस्था की फाउंडर डॉ मोना टुवानी हैं जो भाजपा महिला मोर्चा बालोद शहर की महामंत्री हैं। वे महिलाओं के हित में और महिलाओं के लिए काम करने लगातार सक्रिय रहती हैं। इसके साथ ही साथ संस्था के सभी लोग श्री मनमोहन टुवानी, श्री सुनील टुवानी, हंसमुख दुवानी एवं अभिषेक टुवानी सभी मेडिकल सेवाओं से जुड़े हैं। डॉ मिताली टुवानी जो कि गायनिक सर्जन है। इस तरह स्वास्थ के क्षेत्र में भी कार्य करने के लिए टुवानी परिवार सदैव तत्पर है। यह संस्था स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी श्री गोविंद जी टुवानी की स्मृति में बनाई गई है जो बालोद जिले के सबसे पहले मेडिकल स्टोर के संस्थापक थे। आज बालोद गुरूर में 12 मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से टुवानी परिवार अपनी सेवा दे रहा है। इसके साथ ही डॉ मिताली टुवानी भी गाइनेकोलॉजिस्ट सर्जन के रूप में जल्दी ही अपनी सेवाएं शुरू करेंगी। 

 
स्वास्थ्य सेवा समर्पण की भावना रखती हैं डॉ मोना टुवानी हेल्थ सेक्टर की बात करें तो पिछले 12 सालों से डॉ मोना टुवानी और डॉ विकास देवांगन दंत चिकित्सक के रूप अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ मोना दुवानी स्वास्थ्य सेवा को समर्पण की भाव से देखती है।
 
कार्यक्रम के मुख्यातिथि पुरुषोत्तम दुवानी रहे। उन्होंने पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित 10 लोगों का सम्मान किया। इसके अलावा मेरिट में आई छात्रा खुशी टुवानी का सम्मान मनमोहन दुवानी के द्वारा किया गया। 

इनका किया गया सम्मान उषा निषाद, निकिता साहू, लता साहू, स्वीटी साहू, सीमा बोदेलकर, मुकुल चंद, वैभव साहू, हरेश कुमार, प्रतिभा पटेल, आशुतोष धुर्वे को सम्मानित किया गया। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में प्रथम मयूर साहू और पुष्कर साहू, द्वितीय गोविंद लाल सोलवंशी व संजय नगर ग्रुप, तृतीय योगेश ठाकुर व उजांशु देशमुख रहे। इन्हें क्रमशः 3100, 2100 वी 1100 रुपए प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3