तिल्दा नेवरा: भाटापारा की घटना से भाजपा का असली चेहरा उजागर _ छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद
पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने भाटापारा की घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अब लोकतंत्र में शांति पूर्वक आंदोलन करना भी भाजपा को रास नहीं आ रही है। भाटापारा में कांग्रेसी नेता शांति पूर्वक आंदोलन कर अपनी बात रख रहे थे तभी भाजपा के एक प्रदेश के पदाधिकारी द्वारा भाजपाइयों को उकसाते हुए मारो कहते हुए गाली दे रहे है और कांग्रेसियों को जबरन मारपीट कर रहे है। उन्होंने घटना की एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि एक साल में ही भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री भाजपा के शासन को सुशासन बताकर झूठी वाहवाही लूट रहे और दूसरी तरफ उनके पार्टी के बड़े नेता गुंडा गर्दी पर उतर आए है। उन्होंने पुलिस प्रशाशन को भी आड़े हाथों लिया है। साथ हो घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।