तिल्दा नेवरा: सासाहोली ओवरब्रिज मरम्मत जल्द, ट्रैफिक डीएसपी पहुंचे तिल्दा
सासाहोली रेलवे केबिन के पास बने ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही काफी विवादों में रहा है। महज 5 सालों में ही इस ओवरब्रिज की दुर्गती हो गई है, इस ओवरब्रिज पर अब चलना भी दूभर हो गया है।
वहीं मंत्री टंक राम वर्मा एवं तिल्दा नेवरा निवासी जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दीपक शर्मा की पहल पर उक्त ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी। वैसे तो आदेश विगत 6 जनवरी को ही निकाला जा चुका है परन्तु ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड डिवाइडर के चक्कर में यह मामला ठंडे बस्ते में चले गया था। जिसके बाद दीपक शर्मा ने विशेष रूप से इस मामले पर गंभीर होकर पहल की और आज ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह तिल्दा पहुंचे और उक्त ब्रिज मरम्मत कार्य तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिए, साथ ही किस किस जगह से भारी वाहनों के लिए रोड डिवाइडर करना है उसका जायजा लिए, साथ ही रेलवे के अधिकारी, नेवरा थाना प्रभारी , मरम्मत कार्य के ठेकेदार के इंजीनियर सहित दीपक शर्मा, पत्रकार दिलीप वर्मा उपस्थित हुए।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया बहुत जल्द 2, 3 दिन में ब्रिज मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।