तिल्दा नेवरा: अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते 02 गिरफ्तार
आरोपियो के कब्जे से 35 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला कीमती 3850/रू जप्त
मो0सा0 क्रमांक सीजी 04 पी.जी. 5244 भी किया गया जप्त
नेवरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 पी.जी. 5244 मेें दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन कर रहे है सूचना पर पुलिस ने आरोपीगण यशवंत कुमार वर्मा पिता मुंडा राम वर्मा उम्र 57 वर्ष ग्राम घुलघुल निवासी एवं लूकेश कुमार पैकरा पिता जगन्नाथ पैकरा उम्र 22 वर्ष स्थाई पता ग्राम मगरचा वर्तमान पता ग्राम कोटा पंकज होटल को नेवरा मंडी के पास धरपकड कर आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 35 पौवा शोले देशी मसाला शराब व मो0सा0 को अवैध रूप से रखकर परिवहन करते पाये जाने से आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक बी0एल0 देवांगन तथा पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा किया गया है।