ग्राम पैरी में टीनशेड व ओपन जीम का पुष्पेंद्र चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

ग्राम पैरी में टीनशेड व ओपन जीम का पुष्पेंद्र चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

ग्राम पैरी में टीनशेड व ओपन जीम का पुष्पेंद्र चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

ग्राम पैरी में टीनशेड व ओपन जीम का पुष्पेंद्र चंद्राकर ने किया भूमिपूजन


बालोद:- जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर गत दिनों ग्राम पैरी में १० लाख का टीन शेड सामुदायिक भवन के प्रांगण में व १४ लाख के ओपन जीम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज़ के पदाधिकारियों व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गाँव को अग्रणी करने के लिए वह हमेशा आगे रहे हैं और सकारात्मक कार्य किए जाने को लेकर उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाँव ने हमेशा मुझे आशीर्वाद व सहयोग प्रदान किया है तथा हमेशा ही विभिन्न सकारात्मक कार्य कर गाँव की एक अलग पहचान बनी है। ग्राम पैरी की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी जो सहयोग होगा वह सबके सामूहिक सहयोग से करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रकाश सिन्हा मण्डल अध्यक्ष सिकोसा पूर्व जनपद अध्यक्ष भानुमति साहू सरपंच रूपम देशमुख धन्नु राम पटेल हरिराम साहू भोला राम पटेल कमल साहू योगेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3