तिल्दा नेवरा: थाना खरोरा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
आरोपी द्वारा अपने ही पिता की गई हत्या
थाना खरोरा के मर्ग धारा-194 BNSS मृतक:- ननकु दास महिलांग पिता रोतन दास महिलांग उम्र-55 वर्ष साकिन वार्ड क्र.14 पानी टंकी के सामने बरडीह रोड केशला थाना खरोरा के शव पंचनामा कार्यवाही एवं गवाहों के कथन तथा शार्ट PM रिपोर्ट के आधार पर घटना दिनांक 30/11/24 को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के मध्य घटना स्थल ग्राम केशला में मृतक ननकू दास महिलांगे को उसके घर के परछी अंदर झगड़ा विवाद होने से उसके आरोपी पुत्र मुकेश महिलांगे उम्र 23 वर्ष द्वारा चिरवा लकड़ी से मारने के कारण सिर, बांया कान दोनो पसली,चेहरा , सीना , दोनो हाथ, दोनो पैर , पीठ में, दोनो कंधा में चोंट लगने से अत्यधिक रक्त बहने के कारण मृतक की मृत्यु होना पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र कर आरोपी मुकेश कुमार महिलांगे से पूछताछ करने पर अपना गुनाह स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड में भेजा गया।