अवैध व्यापार में लिप्त लोगों को टीआई ने दी चेतावनी

अवैध व्यापार में लिप्त लोगों को टीआई ने दी चेतावनी

अवैध व्यापार में लिप्त लोगों को टीआई ने दी चेतावनी

अवैध व्यापार में लिप्त लोगों को टीआई ने दी चेतावनी 


खरोरा:- ग्राम मुड़पार में खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने गांव में व्याप्त अवैध शराब बिक्री, जुआं को बंद कराने के लिए बैठक ली | बैठक के माध्यम से थाना प्रभारी ने जनता से विभिन्न मु्द्दों पर सीधा संवाद किया तथा इस बैठक में उन्होंने अपराधिक तत्वों को अपने अवैध कारोबार तुरंत बंद करने तथा ना बंद करने की स्थिति में कठोरतम कार्यवाही किये जाने की चेतावनी देते हुए लोगों से कहा कि अपराधिक तत्वों के गतिविधियों पर नजर रखे व उनकी शिकायत करने लोगों को अपना निजी नंबर दिया |

थाना प्रभारी दीपक पासवान ने गांववासियों को आश्वस्त किया कि ग्राम में व्याप्त सभी अवैध गतिविधियां खत्म कर ग्राम में शांति व्यवस्था बनाई जाएगी तथा अपराधियों को कानूनी कार्रवाई दुर रहने के लिए अपने अवैध धंधे बंद करने कहा अन्यथा कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी |

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दिलीप पोर्ते, अरविंद वर्मा, कमलेश यदू, टिकेश्वर यादव, प्रमोद कुर्मी, रोशन वर्मा, वेद कुमार वर्मा, पोषण साहु, संतोष यदू व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे|


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3