"साबरमती रिपोर्ट" के माध्यम से सत्य दिखायेंगे सांसद विजय बघेल

"साबरमती रिपोर्ट" के माध्यम से सत्य दिखायेंगे सांसद विजय बघेल

"साबरमती रिपोर्ट" के माध्यम से सत्य दिखायेंगे सांसद विजय बघेल

"साबरमती रिपोर्ट" के माध्यम से सत्य दिखायेंगे सांसद विजय बघेल 


दुर्ग सांसद विजय बघेल ने गुजरात मे 2002 मे घटी सत्य घटना पर बनी फ़िल्म "साबरमती रिपोर्ट" आम जन को निशुल्क दिखाने का संकल्प लिया है l  
   
जिसके तहत दिनांक 22 तारीख को फ़िल्म देखने इच्छुक लोगों को 12 बजे चंद्रा मौर्या टॉकीज मे एकत्रित होने का आव्हान किया है l 

     
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा की देश कुछ ही फ़िल्म निर्माता और निर्देशक है जिन्होंने सत्य पर आधारित घटना को साक्षात् फ़िल्माकन कर जन जन को दिखाने का साहस किया है, ऐसे निर्माताओं एवं निर्देशकों के साहस को सादर नमन करता हुँ l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3