भरवाडीह के लइका जागेश्वरी निषाद और वीना ध्रुव मन अब अपन गायिकी की जादू बिखेरे बर तैयार हे

भरवाडीह के लइका जागेश्वरी निषाद और वीना ध्रुव मन अब अपन गायिकी की जादू बिखेरे बर तैयार हे

भरवाडीह के लइका जागेश्वरी निषाद और वीना ध्रुव मन अब अपन गायिकी की जादू बिखेरे बर तैयार हे

भरवाडीह के लइका जागेश्वरी निषाद और वीना ध्रुव मन अब अपन गायिकी की जादू बिखेरे बर तैयार हे


खरोरा: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित लोककला मंच चंद्रभूषण वर्मा कृत महतारी लोककला मंच खरोरा की मुख्य गायिका जागेश्वरी निषाद और वीना ध्रुव के स्वर में मशहूर कैसेट कंपनी सुंदरानी यूट्यूब चैनल ने गौरी गौरा और सुवा गीत रिकॉर्ड किया है जो अतिशीघ्र यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होने को तैयार है ।

ये दोनों ही गायिकाएं गीतकार संगीतकार गायक चंद्रभूषण वर्मा की शिष्या है जिनसे ये विधिवत रूप से लोकसंगीत की शिक्षा ले रही है ।उनके ही सानिध्य में यह गीत संगीत कंपनी से निकलने वाली है। उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं करते है।

आप सबका आशीर्वाद प्यार इन दोनों पर हमेशा ही बरसता रहे और आने वाले समय में ये दोनों ही गायिकाएं अपने गांव के साथ अपने क्षेत्र का नाम मान सम्मान बडाते रहे और उच्च स्थान की ओर अग्रसर होते रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3