ग्रामीण मंडल के बूथ क्रमांक 117-118 ग्राम पिपरछेडी में सदस्यता अभियान को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की गई
ग्रामीण मंडल के बूथ क्रमांक 117-118 ग्राम पिपरछेडी में सदस्यता अभियान को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की गई
आज माननीय जिला अध्यक्ष पवन साहू ने ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद के बूथ क्रमांक 117 एवं 118 पीपरछेड़ी में संयुक्त रूप से बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान के लिए बैठक में शामिल हुए,
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा चित्रसेन साहू युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय साहू के साथ कृष्णा राम साहू ,कौशल साहू, मनहरण साहू, चंद्रहास साहू ,मोहनलाल साहू, अजय साहू ,दशरथ साहू ,गणेश साहू ,वीरेंद्र कुमार, सोनबोइर,लखन लाल साहू ,डेमन लाल, लेखराम , लोकनाथ साहू, कन्हैया साहू, धनेश कुमार साहू,व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।