तिल्दा रोजगार सहायक विधायक से मिले
खरोरा:- तिल्दा जनपद पंचायत के मनरेगा ग्राम रोजगार सहायकों को विगत 3 माह से मानदेय नही मिलने से परेशान है, इसके अलावा हड़ताल अवधी के 70% मानदेय राशि की भुगतान शेष है तथा सामने दिपावली जैसे बड़े त्यौहार है जिसको देखते हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा जी से पूनम ऑडिल अध्यक्ष खड्रानंद वर्मा, शाखाराम कोसले, अशोक टंडन एवं नरेश निर्मलकर ने मानदेय मॉग पत्र सौंपा जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए त्यौहार के पहले तीन माह का मानदेय एवं हड़ताल अवधी का 70% मानदेय देने हेतू प्रदेश सचिव, वित्त विभाग को अवगत कर मानदेय देने हेतु आश्वस्त किया।