प्राथमिक प्रधानपाठक में रिक्त पदों की संख्या, रिक्त शालाओ एवं शिक्षक सवर्ग की विभिन्न समस्याओ के निराकरण को लेकर टीचर्स एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी से मिला

प्राथमिक प्रधानपाठक में रिक्त पदों की संख्या, रिक्त शालाओ एवं शिक्षक सवर्ग की विभिन्न समस्याओ के निराकरण को लेकर टीचर्स एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी से मिला

प्राथमिक प्रधानपाठक में रिक्त पदों की संख्या, रिक्त शालाओ एवं शिक्षक सवर्ग की विभिन्न समस्याओ के निराकरण को लेकर टीचर्स एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी से मिला

प्राथमिक प्रधानपाठक में रिक्त पदों की संख्या, रिक्त शालाओ एवं शिक्षक सवर्ग की विभिन्न समस्याओ के निराकरण को लेकर टीचर्स एसोसिएशन जिला शिक्षा अधिकारी से मिला


मोहला मानपुर अ.चौकी :- छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीहरि जिला प्रतिनिधि ने जिला शिक्षाअधिकारी एफ आर कोसरिया के साथ सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौपा 

जिसमे मुख्य रूप से प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक lb से प्राथमिक प्रधानपाठक में जिला मोहला मानपुर अ.चौकी से 27 सहायक शिक्षक lb से प्राथमिक प्रधानपाठक में दिनांक 17-08-24 को काउसलिंग के माध्यम से पदस्थापना किया जाना है,छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बताया कि जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के प्राथमिक शाला में रिक्त शाला होने के फलस्वरूप भी रिक्त शाला नही दर्शाया जा रहा है,रिक्त शाला को दर्शाते हुए रिक्त पदों की संख्या बढ़ायी जाये,जिससे जिला मोहला मानपुर अ.चौकी में कार्यरत सहायक शिक्षक lb को लाभ मिल सके,सत्र 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तिकरण प्रक्रिया सम्पादित किया जाए,स्वामी आत्मानन्द स्कूल हिंदी मीडियम का सेटअप पूर्वावत किया जाये,जिन शिक्षकों का वेतन दूसरे डी डी ओ से निकल रहा है,उसे मूल शाला से निकलवाने के कार्यवाही किया जाये।

ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से छतीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन मोहला मानपुर अ.चौकी के जिलाध्यक्ष श्रीहरि, प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,राममणि द्विवेदी, रूपेंद्र नन्दे,हिमेश्वरी देवांगन,सरोज साहू,सुधन सिंह कोरेटि,मलेश मालेकर,ललिता कन्नौजे,जीवन नेताम, देवशंकर तारम, आशीष वर्मा,राजेंद्र ठाकुर,केवल साहू, प्रवीण सिंह,आरती मेश्राम,आदि ब्लॉक पदधिकारी, शिक्षक,शिक्षिकाये उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3