नगर पंचायत खरोरा में जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा के समापन में पहुंचे:- विधायक अनुज शर्मा
खरोरा: प्रदेशभर के नगरीय निकायों में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण शिविर पखवाड़ा शुरू किया गया था। नगर पंचायत खरोरा में भी जन समस्या निवारण शिविर प्रारंभ किया गया था उक्त शिविर का समापन 2 अक्टूबर को मंगल भवन में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया इसका बेहतर प्रतिसाद नागरिकों को मिला। पखवाड़ा में 133 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 70 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया शेष आवेदनों का का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा।
विधायक अनुज शर्मा ने जन समस्या निवारण शिविर के समापन दिवस पर उपस्थित होकर शिविर के संबंध में जानकारी ली प्राप्त शिकायत व मांग पत्रों पर तुरंत निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया एवं स्वयं जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना । नगर पंचायत खरोरा में में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के शुरूआती छह दिनों में राशन कार्ड संबंधी संबंधित कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 50 का तत्काल निराकरण किया गया है। पेयजल से जुड़ी 10 आवेदनों में से 6 तथा प्रकाश व्यवस्था से संबंधित 12 में से 6आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया है।
वहीं स्वच्छता संबंधि11 मे से 3 प्रकरण तुरंत निराकृत किए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों निराकरण पर तत्काल सहमति प्रदान कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। राजस्व के 3 प्रकरणों पर भी कार्यवाही की गई है। शिविरों में शहरी लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विवाह प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र शिविर में प्रदान की गई ।शेष 63 आवेदनों को श्रेणीवार विभाजित कर निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई है। जनसमस्या निवारण शिविरों के साथ ही वार्डों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के चलित वाहनों के माध्यम से चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीपी, शुगर, बुखार, सर्दी-खांसी के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कर निःशुल्क दवाईयां दी जा रही हैं। जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा में पहुंचे विधायक ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर उपस्थित जनों को संबोधित किया तथा आह्वान करते हुए कहां की हमारे नगर पंचायत खरोरा में जन समस्या निवारण शिविर का पखवाड़ा चलाया गया जिसे बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला कम आवेदन प्राप्त होना नगर पंचायत की सक्रियता को दर्शाता है नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों तथा नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों की सक्रिता व तटस्थता तथा समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत खरोरा के अध्यक्ष व पार्षदों के प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर एक बार फिर से खरोरा मे विकास की गति को आगे बढ़ाना है हम सभी की जिम्मेदारी है खरोरा स्वच्छ हो स्वस्थ विकसीत हो इसके लिए आम जनों को भी नगर वासियों को भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता पर बल दिया नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र के विधायक का सहयोग नगर पंचायत को मिल रहा है निश्चित रूप से हम विकास की श्रेणी में अग्रणी रहेंगे पिछले दिनों मिले नगर पंचायत को मिले ई-रिक्शा बैटरी चलित कचरा सफाई वाहन उपलब्ध होने की भी चर्चा करते हुए विधायक अनुज शर्मा को धन्यवाद प्रदान किया नगर पंचायत खरोरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने विधायक व उपस्थित जनों को नगर पंचायत खरोरा में चल रहे जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व प्राप्त आवेदनों के बारे में तथा निराकरण के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई नगर पंचायत खरोरा के स्वच्छता दीदीयो को बरसात के पानी से बचने के लिए रेनकोट नगर पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी जिसका वितरण विधायक के द्वारा स्वच्छता दीदीयो को प्रदान की गई ।
शिविर में महिला स्व सहायता समूह के हितग्राहियों को आजीविका के माध्यम से आगे बढ़ने हेतु शासन की योजना का भी लाभ दिलाया गया भारतीय स्टेट बैंक खरोरा बैंक ऑफ़ बड़ोदा खरोरा के द्वारा स्वीकृत ऋण 1'50'000 रुपए व स्वनिधि निधि योजना के तहत ₹10000 की राशि बैंक मैनेजर के उपस्थिति में विधायक अनुज शर्मा के हाथों हितग्राहियों को प्रदान की गई जन समस्या निवारण शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग खरोरा शिक्षा विभाग खरोरा पशु चिकित्सा विभाग खरोरा खाद्य विभाग खरोरा राजस्व विभाग खरोरा नगर पंचायत स्थित लोक सेवा केंद्र विभाग आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहायिका व मितानिन दीदीयो ने भाग लेकर अपनी सेवाएं प्रदान की समापन शिविर के कार्यक्रम का संचालन पार्षद तोरण ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी खरोरा के मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पार्षद रश्मि वर्मा कांति भूपेंद्र सिंह पूर्णेन्द्र पाध्याय जुबेर अली पंचराम यादव सुरेंद्र वर्मा चंद्रकांत साहू सुनील नायक डोमार धुरंधर सुमित सेन रमेश शर्मा भूपेंद्र सेन मुकेश साहू पंचायत खरोरा के पदाधिकारी कर्माचारियों और जनप्रतिनिधि आमजनों की भागीदारी के साथ शिविर का समापन हुआ।