उद्यमिता से उज्जवल भविष्य की और भारत : कश्मीरी लाल

उद्यमिता से उज्जवल भविष्य की और भारत : कश्मीरी लाल

उद्यमिता से उज्जवल भविष्य की और भारत : कश्मीरी लाल

उद्यमिता से उज्जवल भविष्य की और भारत : कश्मीरी लाल


27 जुलाई 2024 जम्मू: जैविक उद्यमिता आधारित स्वरोज़गार के मॉडल से भारत के युवाओं को एक नयी दिशा प्राप्त हो सकती है ऐसा अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल जी ने आज जम्मू कश्मीर स्वदेशी जागरण मंच प्रांत के दो दिवसीय विचार वर्ग के शुभारंभ करते हुए कहा।

 उन्होंने तमिलनाडु के शिवकाशी के उद्यमी श्नमुगम का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया । उधमपुर स्थित कलहाडी फैक्ट्री के शुभम् शर्मा को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ऐसे ही आचार बननाने से जुड़ी युवा महिला उद्यमी प्रतीक्षा ने कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया कि उन्होंने कितनी ही बहनो को इस प्रकल्प में सम्मिलित किया हुआ है और रोज़गार प्रदान कर रही है । डायरेक्टर हैंडिक्राफ़्ट्स जम्मू श्री सूरज रक्कवाल ने उद्यमियों के लिए जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । 

 मंच ने आह्वान किया कि वे इस मानसिकता को बदलें कि नौकरी ही रोजगार है। देश में कुल 8 से 9% ही सरकारी नौकरी है। युवा इस चुनौती का समाधान स्वयं का उद्यम-रोजगार, स्टार्टअप्स के माध्यम से कर सकते हैं।

मंच के उत्तर क्षेत्रीय अधिकारी प्रो० आशुतोष, मंच के पंजाब प्रांत संगठक विनय , प्रांत संयोजक  विपिन , सह संयोजक डा० मुनीश  , महानगर संगठक सुनील , प्रांत अधिकारी अजय चंदेल, विजय जौहर, यशदेव , महानगर संयोजक रवि  सह संयोजक नरेश आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । प्रांत महिला प्रमुख, अनीता जी और सह प्रमुख दीपाली जी भी दो दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित हुई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3