क्षेत्र मे लगातार हो रहे गौ वंस की मृत्यु की किसी को भी नही है सुध संतोष यदु
शिवसेना उद्धव बालासाहेब के पदाधिकारीयो ने की चिंताजाहिर
गौ वंस की वृध्दी के लिए उचित निर्णय ले सरकार
जिससे लावारिस रोड मे घुम रहे जानवर के कारण मृत्यु दर मे कमी होगा
तिल्दा नेवरा सोनी हास्पीटल के पीछे रोड मे एक नंदी का लगातार बारीक मे बिमार था जिसे मोहल्ले वासीओ की ने शिवसेना के पदाधिकारीय को सुचित कि सुचना मिलते ही संतोष कुमार यदु प्रभारी बलौदाबाजार विधानसभा मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक को फोन कर जानकारी दी डाक्टर के पहुँचने के पहले ही दम तोड दिया जिसे तुलसी सरपंच गुलाब यदु के सहयोग से टेक्टर भेजने के बाद उसे अंतिम संस्कार विधि-विधान से पूजन कर मिट्टी दिया गया जिसमे विषेश रुप से शिवसेना उद्धव बालासाहेब बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु तिल्दा नगर उपाध्यक्ष थानेद्र साहु नरेंद्र डहरिया निरज वर्मा उपस्थित थे