तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की बैठक में संपन्न हुए भक्त मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह के आय - व्यय का विवरण दिया गया
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की बैठक में संपन्न हुए भक्त मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह के आय - व्यय का विवरण दिया गया
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की बैठक स्थानीय साहू सदन में संपन्न हुआ l बैठक का अध्यक्षता तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने किया l 5 अप्रैल को संपन्न हुए तहसील स्तरीय शिरोमणि भक्त मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह की समीक्षा किया गया l इस विशाल आयोजन को बहुत बेहतर ढंग से संपन्न कराने में समाज के सभी लोग एकजुट का परिचय दिया उन सभी को धन्यवाद दिया गया l तथा इस कार्यक्रम में हुए आय व्यय की जानकारी दिया गया l
अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा युवराज साहू ने कहा हम सबको सामाजिक एकता का परिचय देते हुए हमारे आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती प्रतिवर्ष मानना चाहिए तथा इस अवसर पर समाज में व्यापक खर्चीली शादी को बंद कर सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से युवक युवतियों के अलावा अन्य समाज की भी युवक और युवतियों का निशुल्क विवाह करने में सहयोग देना चाहिए l यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे द्वारा प्रारंभ की गई निशुल्क आदर्श विवाह अन्य समाज के लोगों के अलावा सरकार ने भी अपनाया है l इस कार्यक्रम में आप सभी ने तन, मन, धन से सहयोग किया इसके लिए आप सभी का मैं आभारी हूँ l
पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने सामाजिक संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी दिया lपरिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा के अध्यक्ष कमल किशोर साहूजी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l
बैठक में मोहन साहू, रेखूराम साहू, घना राम साहू, शीतल साहू, रुपलाल साहू, राधे श्याम साहू, गोविन्द साहू, निर्मल साहू, संत*तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की बैठक में भक्त मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह के अव्यय का विवरण दिया गया l*
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की बैठक स्थानीय साहू सदन में संपन्न हुआ l बैठक का अध्यक्षता तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने किया l 5 अप्रैल को संपन्न हुए तहसील स्तरीय शिरोमणि भक्त मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह की समीक्षा किया गया l इस विशाल आयोजन को बहुत बेहतर ढंग से संपन्न कराने में समाज के सभी लोग एकजुट का परिचय दिया उन सभी को धन्यवाद दिया गया l तथा इस कार्यक्रम में हुए आय व्यय की जानकारी दिया गया l
अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा युवराज साहू ने कहा हम सबको सामाजिक एकता का परिचय देते हुए हमारे आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती प्रतिवर्ष मानना चाहिए तथा इस अवसर पर समाज में व्यापक खर्चीली शादी को बंद कर सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से युवक युवतियों के अलावा अन्य समाज की भी युवक और युवतियों का निशुल्क विवाह करने में सहयोग देना चाहिए l यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे द्वारा प्रारंभ की गई निशुल्क आदर्श विवाह अन्य समाज के लोगों के अलावा सरकार ने भी अपनाया है l इस कार्यक्रम में आप सभी ने तन, मन, धन से सहयोग किया इसके लिए आप सभी का मैं आभारी हूँ l
पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने सामाजिक संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी दिया lपरिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा के अध्यक्ष कमल किशोर साहूजी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l
बैठक में मोहन साहू, रेखूराम साहू, घना राम साहू, शीतल साहू, रुपलाल साहू, राधे श्याम साहू, गोविन्द साहू, निर्मल साहू, संत राम साहू,संगीता साहू, दामिनी साहू, अंजू साहू, दौपती साहू, राधा साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, पूर्णिमा साहू, अजीत साहू, पुरूषोत्तम साहू, छन्नू साहू, दीपक साहू, किशन साहू, सुदर्शन साहू, सुखीत साहू, गंगाधर साहू, किशोर साहू, लिलेश्वरी, गायत्री, मंजू, खिलेश्वरी, ललिता, गजेंद्र, नवीन, आशा राम, निर्मला, भूखन, शंकर लाल, सुनील, जीवन, मधुसूदन, देवेंद्र,सहित समाज के लोग उपस्थित थे l बैठक का संचालन तहसील साहू संघ राजहरा के उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने किया राम साहू,संगीता साहू, दामिनी साहू, अंजू साहू, दौपती साहू, राधा साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, पूर्णिमा साहू, अजीत साहू, पुरूषोत्तम साहू, छन्नू साहू, दीपक साहू, किशन साहू, सुदर्शन साहू, सुखीत साहू, गंगाधर साहू, किशोर साहू, लिलेश्वरी, गायत्री, मंजू, खिलेश्वरी, ललिता, गजेंद्र, नवीन, आशा राम, निर्मला, भूखन, शंकर लाल, सुनील, जीवन, मधुसूदन, देवेंद्र,सहित समाज के लोग उपस्थित थे l बैठक का संचालन तहसील साहू संघ राजहरा के उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने किया