साहू परिवार ने देहदान की घोषणा कर मिसाल कायम की

साहू परिवार ने देहदान की घोषणा कर मिसाल कायम की

साहू परिवार ने देहदान की घोषणा कर मिसाल कायम की

साहू परिवार ने देहदान की घोषणा कर मिसाल कायम की


स्व.श्री.बरातु राम साहू जी के पद चिन्हों पर चल कर पत्नी, बेटी, पोता ने देहदान की घोषणा की है। डौंडीलोहारा नगर के वार्ड नंबर 8 राजापारा के स्वर्गीय श्री.बरातुराम साहू जी के 2020 को मृत्यु उपरांत अपना देहदान रायपुर एम्स हॉस्पिटल में देहदान परिवार जनो ने की तथा उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सवाना बाई साहू ,पुत्री नोम साहू ,पोता कुशाल साहू ने भी मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा की है। 
ज्ञात हो कि स्वर्गीय श्री बरातु राम साहू ने 26 बार ब्लड डोनेट कर इतिहास रचा उनकी पुत्री नोम साहू ने भी ब्लड डोनेट कर अपने पिता श्री के पद चिन्हों पर चल रही है,जो अभी वर्तमान में आनंद पब्लिक स्कूल की प्रधान पाठिका के पद पर पदस्थ है।

मैं नोम साहू प्रबुद्ध जनों से अपील करती हूं, कि कम से कम नेत्रदान एवं देहदान कर हमारे मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बच्चों एवं डॉक्टर बनने वाले बच्चों की मदद कर सके । डॉक्टर बनने के बाद हमारे शरीर से रिसर्च किए हुए डॉक्टर सेवा के रूप में हमारे ऋषि मुनि, साधु संत, समाजसेवी ,बड़े- बुजुर्गों सभी की अच्छे ढंग से सेवा कर सकेंगे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3