बेमेतरा:- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया बैठक जिला अध्यक्ष को दिया न्युक्ति पत्र
अध्यक्ष ने कहा संगठन शासन, प्रशासन व परिवार से पीडि़त व्यक्तियों की मदद के लिए कार्य करेंगे
मेघू राणा बेमेतरा। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने आयोजन किया बैठक जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बेमेतरा जिले के तहसील ईकाई के गठन को लेकर चर्चा की गई तथा विनोद शर्मा को जिले अध्यक्ष नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि संगठन शासन, प्रशासन व परिवार से पीडि़त व्यक्तियों की मदद के लिए कार्य करता है। संगठन के बेमेतरा जिले की बैठक खालसा फॉर्म हाउस कोदवा में आहूत की गई जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सरस बर्मन, उपाध्यक्ष डॉ सुखराम साहू, प्रदेश कार्यकारिणी भानु प्रसाद साहू, कार्यलय प्रभारी ओमप्रकाश साहू व योग गुरु शत्रुहन साहू उपस्थित रहे। और नव नियुक्त बेमेतरा जिलाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा, साजा ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष शर्मा ,महामंत्री ओमकार साहू, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष रूपेंद्र वैष्णव,महामंत्री प्रहलाद साहू को नियुक्ति पत्र सहित नए सदस्यों को आई कार्ड भी प्रदान किया गया। इसी अवसर पर बेमेतरा जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भगवंतीन साहू व श्रीमती टिकेश्वरी साहू को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस बैठक में बुध्वंतीन ठाकुर, दशोदा यादव, भारती यादव, सुशीला नेताम, कंचन साहू, जगबाई, रानी, कलिन्द्री, बिसेलाल पटेल, नवजोत सिंह, कोमलप्रीत सिंह, जानो राम साहू, संत कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।