प्रदेश युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जिला साहू समाज व तहसील युवा प्रकोष्ठ,कांकेर ने शोभायात्रा में शामिल होकर किया ससम्मान तिलक वंदन, शोभयात्रा में शामिल लोगो को वितरण किये बिस्किट व पानी पाउच....
प्रदेश युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जिला साहू समाज व तहसील युवा प्रकोष्ठ,कांकेर ने शोभायात्रा में शामिल होकर किया ससम्मान तिलक वंदन, शोभयात्रा में शामिल लोगो को वितरण किये बिस्किट व पानी पाउच....
17 अप्रैल बुधवार को भगवान श्रीराम जन्म उत्सव के अवसर पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जिला साहू समाज व तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ट,कांकेर के सहयोग से श्री राम जानकी मंदिर जाकर दर्शन पश्चात शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए भाई बहनों के तिलक वंदन ससम्मान स्वागत किया पश्चात बिस्कुट और पानी वितरण किया गया।
इस संबंध में रोशन साहू (युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयुक्त सचिव व संयोजक तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ कांकेर) ने बताया कि हमारे समाज के युवा साथियो व समाजजनों के द्वारा शोभयात्रा के तुरंत बाद ही स्वच्छता अभियान चला कर उस जगह से रैपर,झिल्ली,पाउच इत्यादि को एकत्रित साफ किया गया क्योंकि सुंदरता हमारे कारण खराब हुई तो ज़िम्मेदारी भी हमारी ही है उसे पुनः सुंदर बनाने की ।
उन्होंने बताया कि भगवान के शोभायात्रा के दौरान विधायक आशाराम नेताम व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग से भेंट हुई । शोभायात्रा कार्यक्रम में विशेष रूप से साथ शिल्पा साहू ( प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ) , युक्ति साहू ( प्रदेश संगठन सचिव, आई.टी.प्रकोष्ठ साहू संघ), खुमेश साहू ( संयोजक, नगर युवा प्रकोष्ठ, कांकेर),दीपक साहू ( सचिव,तहसील युवा प्रकोष्ठ, कांकेर)एवन साहू ( कोषाध्यक्ष, तहसील युवा प्रकोष्ठ कांकेर),खुशबू साहू ,तिलक साहू ,देवेश साहू ,पुरन साहू ,लालिमा साहू , नितेश साहू सहित समाज के युवा साथी उपस्थित थे ।