बेमेतरा:- महाष्टमी में किया गया 108 प्रकार के औषधि से महा हवन

बेमेतरा:- महाष्टमी में किया गया 108 प्रकार के औषधि से महा हवन

बेमेतरा:- महाष्टमी में किया गया 108 प्रकार के औषधि से महा हवन

बेमेतरा:- महाष्टमी में किया गया 108 प्रकार के औषधि से महा हवन

आज अभिजीत मुहूर्त में होगा और देव विदाई पश्चात ज्योति कलश विसर्जन


मेघू राणा बेमेतरा: मां महामाया धाम हसदा जिला बेमेतरा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर में आयोजित शत चंडी महायज्ञ में अष्टमी विशेष में यज्ञा चार्य प तरूण शास्त्री जी के नेतृत्व में प्रातः काल महागौरी देवी की पूजा और गौरी माता का अर्चन किया गया 

पश्चात अन्नपूर्णा रूप में अन्न से विशेष अर्चन पार्थिव शिवमहाअभिषेक में किया गया साथ ही सायं काल 
संपूर्ण दुर्गा सप्तशती के माध्यम १०८ प्रकार के औषधि से महा हवन किया गया सर्व जन हितार्थ के माध्यम से 
जन कल्याण हेतु रोग नाशक हवन आयुवृद्धि कारक हवन सौभाग्य दायक हवन धन वृद्धि कारक हवन तथा भगवती महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती की महामंत्र नावर्ण मंत्र से हवन किया गया 

दिन भर भक्तो का ताता लगा रहा भक्त जस गीत के माध्यम से देवी मां की आराधना करते रहे हवन पश्चात छप्पन भोग मां को अर्पण किया गया आज पूर्णाआहुति अभिजीत मुहूर्त में होगा और देव विदाई पश्चात ज्योति कलश विसर्जन किया जाएगा मां की सेवा में सभी ग्राम वासी तन मन धन लगाकर जुड़े हुए है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3