आज महासमुंद शिवसेना द्वारा बागबाहरा में निकाली जाएगी भव्य चुनरी यात्रा मां चंडी मंदिर दरबार तक . इनकुमार लहरे....
आज महासमुंद शिवसेना द्वारा बागबाहरा में निकाली जाएगी भव्य चुनरी यात्रा मां चंडी मंदिर दरबार तक . इनकुमार लहरे....
शिवसेना महासमुंद संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ/ सोमवार 15/4/ 2024 को निकाली जाएगी चुनरी यात्रा
शिवसेना के जिला सचिव { इन कुमार लहरे } ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महासमुंद शिवसेना द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जहां बागबाहरा के दुर्गा मंदिर से 357 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें प्रदेश के सभी जिले के समस्त पदाधिकारी एवं शिवसेनैक उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम आज सोमवार दोपहर 2:00 बजे रखा गया है
प्रदेश प्रमुख का आगमन होगा तब रेस्ट हाउस में भोजन पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बागबाहरा दुर्गा मंदिर से चुनरी यात्रा का शुभारंभ होगा जिसमें 4000 पब्लिक शामिल होंगे ये कार्यक्रम शिवसेना खल्लारी क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष निकाली जाती है
मा प्रदेश मुख्य धनंजय सिंह परिहार , प्रदेश उप मुख्य धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे ,जिला महासचिव लोकेश्वर चंद्राकर, सिंपल दुवा ,इनकुमार लहरे महासमुंद जिला सचिव