हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 02 स्थित गणेश मंदिर में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया
हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 02 स्थित गणेश मंदिर में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया
हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 02 स्थित गणेश मंदिर में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया , जहां बड़ी संख्या में वार्ड वासी सम्मिलित हुए , समस्त वार्डवासियों ने नववर्ष धूमधाम से मनाने और इस उपलक्ष्य पर घरों के बाहर दीये जलाकर एक पर्व की भांति नगर भर में मनाने का निवेदन किया ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से...सोमेश जैसवाल जीवन साहू शिव साहू मानकी साहू द्रोपति साहू अनीता साहू पूनम जैसवाल योगेश्वरी रतन लाल रोशनी साहू लखन ताराम धर्म पाल सम्मिलित हुए
और सभी ने नगर वासियों को हिन्दू नववर्ष की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की ।