तिल्दा नेवरा। नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर तिल्दा बस्ती में 431 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है जहां पर आज सप्तमी को रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेगा।

तिल्दा नेवरा। नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर तिल्दा बस्ती में 431 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है जहां पर आज सप्तमी को रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेगा।

तिल्दा नेवरा। नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर तिल्दा बस्ती में 431 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है जहां पर आज सप्तमी को रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेगा।

तिल्दा नेवरा। नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर तिल्दा बस्ती में 431 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है जहां पर आज सप्तमी को रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेगा।


नगर व क्षेत्र में नवरात्रि पर्व की धूम है वार्ड क्रमांक 19 पुरानी बस्ती तिल्दा स्थित मा मावली माता मंदिर में 431 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है , यहां पर प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है, मंदिर में श्री राम दरबार, मां काली माता, गणेश भगवान, की प्रतिमा सहित बजरंगबली एवं अन्य भगवानों की मूर्ति भी स्थापित की गई है, मां मावली माता का विशेष श्रृंगार किया गया है , सुबह एवं शाम को आरती के समय भक्तों का ताता लगा रहता है ।




यहां पर मां मावली माता सेवा जस गीत समिति द्वारा प्रतिदिन माता सेवा का कार्यक्रम किया जाता है, 
 साथ ही आज सप्तमी के दिन रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम यहां पर निकाला जाता है जो की आकर्षण का केंद्र रहता है, हजारों की संख्या में श्रद्धालु धेनु भगत कार्यक्रम देखने पहुंचते हैं
 



साथ ही अष्टमी को हवन पूजा यज्ञ किया जाता है एवं वार्ड के पार्षद लक्ष्मी नारायण वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रात्रि में किया जाता है, जहां पर हजारों लोगों को बैठाकर खाना खिलाया जाता है।

 इसी तरह से इस चैत्र नवरात्रि पर्व पर कई घरों में भी जावरा जोत प्रज्वलित की गई है जहां भी विशेष पूजा अर्चना जारी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3