बालोद में विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन शीतल पैलेस में संपन्न हुआ
व्यापारियों ने ठाना है पहले मतदान , फिर जलपान उसके बाद दुकान,, इस लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण
व्यापारी का लक्ष्य हर दुकानदार से कर्मचारीयों से सभी से शत प्रतिशत मतदान करवाना है और हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है इसके लिए व्यापारी एड़ी चोटी एक कर देंगे
विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक उत्तर रायपुर श्री चंद सुंदरानी, सांसद महासमुंद चुन्नी लाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन, संभागीय प्रमुख गार्गी शंकर मिश्र, कार्यक्रम की शुरुआत चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक,पार्षद राजू पटेल ने की अपने उद्बोधन से सम्मेलन में आए हुए सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी सभी से आग्रह किया कि हम सब व्यापारियों के भूमिका इस चुनाव में अहम होने वाली है हमें मिलकर मतदान के दिन वोट तो देना ही है और प्रत्येक व्यापारियों को कम से कम 50 वोट दिलवाना है पहले मतदान फिर जलपान और दुकान हमारे प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है यह संकल्प बिना व्यापारियों के संभव नहीं है इस लोकसभा चुनाव में व्यापारियों को सत प्रतिशत मतदान व तीसरी बार मोदी जी को 400 पार के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
अगले उद्बोधन में श्री चंद सुंदरानी ने व्यापारियों से कहा-मेरा तो मानना है जब-जब राजनीतिक परिवर्तन इस देश में हुए हैं तब व्यापारी समाज की ही भूमिका रही है व्यापारी समाज ने ही परिवर्तन लाया है जीएसटी के बारे में भ्रांतियां फैलाने का काम कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी करते हैं मुझे याद है पीयूष गोयल वित्त मंत्री के रूप में रायपुर आए तब 400 संशोधन जीएसटी में आए थे छत्तीसगढ़ से वह 400 संशोधन स्वीकार किए गए करोना के समय छोटे-छोटे उद्योग लड़खड़ाए थे, सूक्ष्म उद्योग लड़खड़ाए थे, उनको पैकेज देकर उभारने का काम मोदी जी ने किया ।
व्यापारी समाज हमेशा एक दिशा देने का काम करती है धर्मशाला हो, गुरुद्वारा हो, मंदिर हो, या कुआं ,बोर हो व्यापारी के सहयोग से होता है ,और यही प्रार्थना करते आए हैं हम मोदी जी की गारंटी के नाम से जितनी भी गारंटी हमारे विधानसभा चुनाव में पार्टी ने दी थी 80% गारंटी 3 महीने में लागू हो गई 20% गारंटी शीघ्र ही लोकसभा चुनाव के बाद पूरी होगी, एक व्यापारी अपना एक वोट ना समझे अपने दुकान में राइस मिल में जितने भी कर्मचारी है सभी का वोट कीमती है सभी व्यापारियों से निवेदन किया, संकल्प दिलवाया कि प्रत्येक व्यापारी जब तक 50-50 वोट नहीं दिलवाएंगे तब तक जलपान नहीं करेंगे, जब तक 50 वोट नहीं दिलवाएंगे अपने घर नहीं जाएंगे, यही संकल्प दिलवाने आपके बीच आया हूं, मोदी जी ने 400 पार का आग्रह किया है तो पूरे देश के व्यापारियों पर भरोसा करके किया है।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने व्यापारी को संबोधित करते हुए कहा -यह जो पार्टी है व्यापारियों की पार्टी है, इसमें तो कोई दो मत की बात नहीं है, कांग्रेस के पास तो कोई नारा नहीं रहता और भाजपा तो व्यापारी की पार्टी है अरे बीजेपी तो व्यापारियों की पार्टी है, है तो है इसमें कोई किंतु परंतु नहीं यदि मोदी जी की विकसित भारत की कल्पना कर रहे हैं तो केवल व्यापारियों के सहयोग व समर्थन के दम पर कर रहे हैं, अगर देश विकसित होगा तो व्यापारियों के सहयोग से होगा पूरे दमखम के साथ मोदी जी बोल रहे हैं, मोदी जी ने कहा भारत अगर विकसित होगा तो व्यापारियों के दम पर होगा हर छोटे से छोटे व्यापारीयों होटल वाले ,गुमठी वाले ,फुटकर व्यापारियों से सामान खरीदो यही का पैसा यही रहेगा उसका भी जीवन चलना चाहिए ,इसलिए मोदी जी ने विश्वास के साथ कहा सबका साथ ,सबका विकास, सबका प्रयास।
जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा - बालोद शहर व आसपास से आये आप सभी व्यापारी आपने अपना अमूल्य समय काम धाम, व्यापार का क्षेत्र,से यहां पहुंचे मैं जिला कार्यकर्ता होने के नाते आप सभी को हृदय की गहराई से पहले धन्यवाद देता हूं। आपके द्वारा सरकार को जो टैक्स जाता उससे सारे जन कल्याणकारी योजना, सारे लोक कल्याणकारी योजना पूरी होती है, मैं हृदय की गहराई से सारे व्यापारी बंधुओ को जो उपस्थित है जो उपस्थित नहीं है उनको भी धन्यवाद देता हूं।
प्रदेश अध्यक्ष लाभचंद बाफना ने भारत माता की जय के अपने उद्बोधन की शुरुआत की- व्यापारी एकता जिंदाबाद के साथ शुरुआत करते हुए कहा कहां के लोकसभा में बालोद विधानसभा के व्यापारी गतिविधियों को और मजबूत करने के लिए परमानेंट आने वाले समय के इस रचनात्मक विस्तार के दृष्टिकोण से भी पर उससे भी महत्वपूर्ण जो काम आया है वह एक महोत्सव के रूप में है और वह महोत्सव है लोकसभा चुनाव पूरे विश्व की निगाहें हिंदुस्तान की तरफ लगी है जिस देश में भी चाहे वह क्रिश्चियन मिशनरी वाला देश हो चाहे मुस्लिम समिति वाला देश हो चाहे अप्रवासी भारतीय जहां पर ज्यादा बस गए हैं चाहे अबू धाबी हो या दुबई हो जहां विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद है वहां जहां दिन-रात मोदी - मोदी के नारे लगते हैं, तो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सम्मान नहीं बल्कि उसे देश का सम्मान है, जिसे 400 साल की गुलामी झेली है ,और पन्द्रह -बीस साल पहले उसे देश को जो देश सोने की चिड़िया कहलाता था, जो देश में दूध की नदियां बहती थी, जो देश ऋषि मुनियों का देश था, उसे देश के बारे में विदेश में धारणा थी यहां ब्लैक इंडियन लोग रहते हैं, अप्रवासी भारतीय है हरियाणा गुजरात पंजाब में तो वहां पर हर चौथे परिवार का आदमी कोई ऑस्ट्रेलिया में रहता है या और किसी कंट्री में रहता है और इतना लो प्रोफाइल परिवार रहते हैं कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते और उन लोगों को लगता था, कि हम उन लोगों को विदेश में उतना सम्मान नहीं मिलता लेकिन आज जब पहली बार पूरे विश्व में अगर सर्वाधिक सम्मान किसी देश के लोगों को मिलता है तो उसे देश का नाम है भारत और यह धीर गंभीर नेता थे नरेंद्र मोदी जी के त्वरित निर्णय लेने की क्षमता थी नरेंद्र मोदी जी के त्वरित निर्णय की क्षमता अगर उनमें नहीं होती तो अपने सरकार को क्या दांव पर लगाते, नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर, क्या लेना देना है जैसा देश चल रहा है चलने दो हमको क्या लेना देना है, लेकिन आज सब कुछ बदल चुका है यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से हुआ है देश प्रगति की राह पकड़ चुका है ।
व्यापारियों से कहा की यह चुनाव व्यापारियों की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है सभी व्यापारियों को इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए मतदान करना है और करवाना है। कार्यक्रम का संचालन राकेश बाफना ने किया।