माता कर्मा जंयती पर साहू समाज ने निकाली शोभायात्रा
खरोरा - साहू समाज असौंदा में भक्त माता कर्मा जंयती धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा कर मां कर्मा का पूजा अर्चना कर महाप्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ नेश्राम साहू ने कहा कि अब भक्त माता कर्मा की ख्याति पूरे भारत वर्ष में फ़ैल चुका है और गांव गांव में कर्मा जंयती महोत्सव मनाया जा रहा है। सरपंच राजेश साहू ने कहा कि समाज के बिना मानव जीवन अधुरा है। हम समाज से ही संपूर्ण होते हैं और इसको हमें अपने बच्चों को भी बताएं व समझाएं जिससे वे अपनी सामाजिक जीवन की उपयोगिता जान सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार साहू, हरिश्चंद्र साहू, टापलाल साहू, जगत राम साहू, पुष्पा साहू, दुर्गा साहू सहित समाज के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।