नेवरा स्थित कंपोजिट शराब दुकानो में चखना प्रक्रिया बंद करने आज सैकड़ो महिलाओं ने नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन।
नेवरा स्थित कंपोजिट शराब दुकानो में चखना प्रक्रिया बंद करने आज सैकड़ो महिलाओं ने नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन।
आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों में चखना दुकान के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी किया गया है जिसका विरोध महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, तिल्दा नेवरा के शराब दुकानों के लिए भी चखना प्रक्रिया जारी है ,
जहां पर आज महिलाओं ने सैकड़ो की तादात में एकत्र होकर नेवरा के कंपोजिट शराब दुकान के सामने नारे बाजी कर चकना प्रक्रिया को रोकने एवं सड़क किनारे स्थित चखना दुकानों को हटाने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया।
साथ ही सैकड़ो की तादाद में उपस्थित महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा साथ ही चखना प्रक्रिया को रद्द करने एवं चखना दुकानों को हटाने के लिए महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया है ।
महिलाओं ने कहा कि चखना दुकान सड़क किनारे स्थित होने से आम लोगों खासकर महिलाओं व छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इसलिए चखना प्रक्रिया व चखना दुकानों का विरोध किया जा रहा है।