नव वर्ष के आगमन पर शिव तालाब के पास भारत माता की आरती हुआ संपन्न
सर्व समाज समरसता समिति के आह्वान पर हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या कल शाम निर्धारित समय संध्या 7:00 बजे शिव तालाब के पास मंच में जय महामाया मानस परिवार एवं मोहल्ले वासियों के द्वारा बड़े उत्साह के साथ भारत माता की आरती की गई l जय महामाया मानस परिवार से जुड़े सदस्यों एवं वार्ड के महिलाओं के द्वारा थाली में सजाकर प्रत्येक घर से पांच दीपक लाया गया था l निर्धारित समय 7:00 बजे सभी महिलाओं के द्वारा भारत माता की आरती की गई जिसमे पुरुषों का भी सहयोग रहा l आपको बता दें कि जय महामाया मानस मंडली दल्ली राजहरा में एक लोक प्रिय मानस मंडली है l
जिसमें महिलाएं और पुरुषों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के रामचरितमानस का बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी जाती है l य़ह मानस मंडली दल्ली राजहरा में तथा आसपास धार्मिक आयोजन में भी अपना प्रस्तुति देते हैं l मानस मंडली के सदस्य तथा वार्ड वासी इस महा आरती में सम्मिलित हुए जिनमें है सुभाष सोनवानी खेमचंद निषाद रायभान मांडवी गौरी सेन चौक साहू तथा वार्ड के बहुत से महिला पुरुष एवं बच्चे भी उपस्थित हुए l