तेजी से बढ़ रही है नशा करने वालो की संख्या:–आशीष गुप्ता

तेजी से बढ़ रही है नशा करने वालो की संख्या:–आशीष गुप्ता

तेजी से बढ़ रही है नशा करने वालो की संख्या:–आशीष गुप्ता

तेजी से बढ़ रही है नशा करने वालो की संख्या:– आशीष गुप्ता


दल्लीराजहरा:– नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता ने कहा कि नशा करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। शुरुवाती समय से ही नशे के खिलाफ लड़ने वाले आशीष गुप्ता ने बताया कि नशे के कारण कई परिवार तबाह हो चुकी है और कई परिवार तबाह के कगार पर है चाहे वो नशा मंदिरापान का हो या फिर गुटखे,तंबाकू या अन्य किसी प्रकार का जिस पर रोकथाम करना बहुत जरूरी हो गया है।

आशीष गुप्ता ने आगे कहा की नशे के लत में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लडकियो को भी धीरे– धीरे इसकी चपेट में लेना शुरू कर दिया है जो हमारे देश, प्रदेश, जिला, नगर, ग्राम व समाज के लिए गलत संदेश है। जब एक सामान्य व्यक्ति नशा करता है तो वह भूल जाता है की वह कौन है वो नशे की हालत में आसामाजिक कार्यों को करता है।
आशीष गुप्ता ने बताया कि ये बात बिल्कुल सच है की नशा नाश का कारण है वो खुद कई परिवार को इस गंभीर समस्या से जूझते हुए देखा है।

नशा की लत एका एक नही लगती ये धीरे- धीरे शुरुवात होती है और एक दिन पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लेती है।देश में नशा की लत सबसे ज्यादा युवाओं को हो चुकी है जिसे रोकना बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि युवा ही देश के भविष्य है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3