गुरुर ब्लाक गांवों में कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी भोजराज नाग का धुवां धार जन संपर्क
कांकेर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी भोजराज नाग के चुनावी जनसंपर्क में कल रात गुरुर क्षेत्र के ग्राम धनेली व भुलनडबरी में पहुंच कर लोगों मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा,,
और कमल फूल में वोट देकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है,, गांव के सभी किसान भाइयों से, माता बहनों से निवेदन किया, सभी ने भरोसा दिलाया कि जिसने हमें पक्का मकान, शौचालय, महतारी वंदन योजना, बोनस दिया है।
हम उसको ही वोट देंगे, अबकी बार 400 पार, फिर इस बार मोदी सरकार, के नारों से पूरा गांव गुंज उठा,,,,