केशला स्कुल में मनाया गया अंबेडकर जयंती
खरोरा- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में आज भारत रत्न,भारतीय संविधान के शिल्पी ,समाज सुधारक बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाया गया ।संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की जीवन से अवगत कराते हुए उसके द्वारा बौद्ध धर्म अंगिकार करने तक बच्चों को बताया गया ।इस जयंती के अवसर पर कक्षा पाँचवी से कुमारी नवीका,शीतल चौथीं से संध्या, साक्षी, छाया, भूमिका, तुकेश्वरी, अंशु,डिगेश्वर,शिवम,अनमोल तीसरी सें डाॅली,काव्या,सियाराम छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।