गुमशुदा महिला की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये नगद इनाम घोषित

गुमशुदा महिला की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये नगद इनाम घोषित

गुमशुदा महिला की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये नगद इनाम घोषित

गुमशुदा महिला की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये नगद इनाम घोषित


शक्ति| सक्ति जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम चोरिया निवासी गुमशुदा महिला उपासीन बाई साहू उम्र 55 वर्ष दिनांक 5 अप्रैल 2024 को दोपहर से घर से कहीं चली गई है जिसका रंग सांवली, बाल काला, ऊँचाई लगभग 5 फिट साड़ी ब्लाउज कपड़ा पहनती है। गुमशुदा है जिसकी सारागांव थाने में परिजनों ने उपस्थित होकर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस किसी ब्यक्ति को इस महिला की पता चलता है तो तुरंत इनकी परिजनों व् थाने में सूचित करें थाना का फोन नम्बर इस प्रकार हैं –6260784725 या मो. 9907470808 पर जानकारी देगें। उक्त महिला की जानकारी देने वाले को 10 (दस हजार रुपये ) नगद इनाम दिया जायेगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3