पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब कारोबारियो में मचा हड़कम
फगुरम पुलिस द्वारा भद्री के एक अवैध शराब कारोबारी के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब मिलने पर भेजा जेल
फगुरम। पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा मैडम के निर्देशन पर लगातार फगुरम चौकी प्रभारी द्वारा अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। फगुरम पुलिस द्वारा दिनांक 5 मार्च को फगुरम भद्री निवासी उमेश टंडन ऊर्फ उजित के कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मिलने पर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में फगुरम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकित शर्मा के द्वारा जिले के थाना या चौकी क्षेत्र में लगातार प्रभावी कार्य हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं निर्देशन के पालन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा के द्वारा लगातार अवैध शराब एवं सट्टा के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 5 मार्च 2024 को सऊनि लालाराम खूंटे को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती गायत्री सिंह एवं एसडीओपी महोदय डभरा श्रीमती अंजलि गुप्ता को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सऊनि लालाराम खूंटे के द्वारा एवं अन्य स्टाफ, गवाहों के साथ आरोपी उमेश टंडन ऊर्फ अजित पिता सुखचैन टंडन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम फगुरम भद्री भाटा के कोलाबाड़ी में रेड कार्यवाही किए तथा आरोपी के कब्जे से 50 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक गैलन से भरा हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब करीबन 35 लीटर कीमती लगभग 3500 रुपए को बरामद किया गया । आरोपी के द्वारा जप्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर अपराध क्रमांक 95/ 2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी फगुरम प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा, सऊनि लालाराम खूंटे, आरक्षक परमेश्वर मीरी, अविनाश देवांगन, मोहन सिदार, गंगाराम यादव, अशोक टंडन का योगदान रहा।