तिल्दा नेवरा। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूल रावन में शिविर का किया गया आयोजन।
शासकीय स्वास्थ्य विभाग व अल्ट्राटेक सीमेंट रावन के सहयोग से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रावन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
नेत्र जांच सहित विभिन्न जांच किए गए, साथ ही दंत चिकित्सक डॉ सोनम वर्मा द्वारा दांतो की जांच की गई एवं इससे संबंधित विशेष जानकारी दी गई। टूथ ब्रश, पेस्ट वितरण कर तंबाखू, गुटखा से बचने सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर सुहेला स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डा मनोहर ध्रुव, दंत चिकित्सक डॉ सोनम वर्मा, नेत्र सहायक दीप्ति साहू, शिवशंकर देवांगन, मनीषा, प्रीति ,आदि सहित अल्ट्राटेक सीमेंट सी एस आर के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।