पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर दुर्ग भिलाई में अमानक हेलमेट की बिक्री पूर्ण रूप से बंद

पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर दुर्ग भिलाई में अमानक हेलमेट की बिक्री पूर्ण रूप से बंद

पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर दुर्ग भिलाई में अमानक हेलमेट की बिक्री पूर्ण रूप से बंद

पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर दुर्ग भिलाई में अमानक हेलमेट की बिक्री पूर्ण रूप से बंद


दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा अमानक एवं निम्न स्तर के हेलमेट बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया गया।जिसके लिए पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का आभार व्यक्त किया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दुर्ग कलेक्टर से इस विषय पर कार्यवाही का आग्रह किया था।जिसपर संज्ञान लेकर उनके द्वारा पुलिस विभाग को अमानक हेलमेट बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।जिसका परिणाम है की दुर्ग में अमानक हेलमेट की बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो गई है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर को बताया था की हेलमेट की अनिवार्यता के बाद बहुत से जगह अमानक हेलमेट बिकना शुरू हो गया है।पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए चालक आनन-फानन में ऐसे अमानक हेलमेट खरीदकर पहन रहे हैं जो उन्हें गर्दन की बीमारी से पीड़ित भी कर सकता है तथा कोई सुरक्षा भी प्रदान नही कर सकता।सस्ते और घटिया हेलमेट लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।सड़कों के किनारे बिकने वाले ज्यादातर हेलमेट अनसर्टिफाइड हैं।ये हेलमेट किसी भी हादसे में जान बचाने में सक्षम नहीं हैं।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दुर्ग यातायात डीएसपी सतानंद सिंह विंध्यराज ने पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे को बताया कि अमानक हेलमेट विक्रय करने वालों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही किया गया है और वर्तमान में कहीं पर भी अमानक हेलमेट विक्रय नही किया जा रहा है।सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।किसी भी व्यक्ति द्वारा अमानक हेलमेट बेचने वालों की शिकायत निम्न नंबरों पर किया जा सकता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3