युवाओं में राष्ट्रवाद का जज्बा , सशक्त राष्ट्र निर्माण की बुनियाद-ठाकुर राम
राष्ट्रसेवा के लिए चयनित अग्निवीरों का हुआ सम्मान
खरोरा: समीपस्थ ग्राम सिरवे में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यकारी युवाध्यक्ष दीपक वर्मा के कुशल नेतृत्व ,छत्तीसगढ़ जीवन ज्योति प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा,क्षेत्रप्रधान , प्रधानपाठक,छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,समाज के युवा नेता विश्वनाथ वर्मा के कुशल मार्गदर्शन, सरपंच विद्या अनिल वर्मा ,खोरबाहरा राम वर्मा केदारनाथ वर्मा,बिसौहा राम वर्मा,राजकुमार वर्मा,सुखीराम वर्मा,मिथलेश वर्मा, गिरिजा वर्मा,शुभम वर्मा रमेश वर्मा के विशेष सहयोग से अग्निपथ योजनांतर्गत चयनित अग्निवीरों का सम्मान किया गया सर्वप्रथम आयोजन के आधार स्तंभ दीपक वर्मा ने ग्रामवासियों सहित अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सहसंयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ छ. ग.भाजपा एवं राजप्रधान छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज श्री ठाकुर राम वर्मा ने चयनित अग्निवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ का उद्देश्य युवाओं को अधिकाधिक रोजगार मुहैया कराना, अनुशासन के प्रति जागरूकता पैदा करना,आवश्यक प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास में निरंतर वृद्धि करते रहना, युवाओं को सशक्त व मजबूत बनाना,तकनीकी व सैन्य दृष्टि से समर्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करना है ।उन्होंने अग्निवीरों के प्रति बधाई ज्ञापित करते हुए कहा कि युवाओं में राष्ट्रवाद का जज्बा सशक्त राष्ट्र निर्माण की बुनियाद है जब देश का 65 % युवा राष्ट्र की सुरक्षा के साथ -साथ सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित हो जाय तो समझ लेना चाहिए कि विकसित भारत के संकल्प की सशक्त बुनियाद तैयार होने लगी है ।
उल्लेखनीय है कि 16 जून 2022 को केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अग्निपथ योजनांतर्गत निरंतर अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है जिसमें 17.5 से 21 वर्ष आयु वर्ग समूह के युवाओं को निर्धारित मापदंडों के अधीन 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के रूप में चयन कर 30 हजार वेतन पर जल,थल एवं वायुसेना हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है ,तद्पश्चात योग्य 25 % युवाओं का चयन स्थायी तौर पर सेना के तीनों धड़ों में नियुक्ति दी जाएगी शेष 75 % युवाओं को एकमुश्त राशि तथा सरकार की ओर से तकनीकी योग्यता का प्रमाणपत्र दिया जायेगा जिससे उन्हें भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता अनुसार नौकरी पाने में सहायता प्राप्त होगी इसके साथ ही सभी उम्मीदवार नियमित संवर्ग में भर्ती के लिए बतौर वालिंटियर आवेदन कर सकते हैं।
इनका हुआ अभिनंदन
अग्निवीर चंदन वर्मा सिरवे,रुपेश साहू गौरखेड़ा, सुनील निषाद सरफोंगा,थानसिंग मोहगाँव, राहुल कुम्हारी, मानसू बैकुंठ, कपिल हथबंद ,खिलेश्वर खुड़मुड़ी,भूषण मोहगाँव, करण सिंह रिसदा,रितेश रावन,खिलेश्वर बलौदाबाजार, प्रशांत वर्मा चांपा,खूबचंद तुलसी(नेवरा)
उल्लेखनीय है कि वन्दे भारत डिफेंस अकादमी खुड़मुड़ी के महेश वर्मा , खिलेन्द्र सिंह वर्मा छतौद, हितेश कुमार तिल्दा, डी आर वर्मा खरोरा, युगलकिशोर यादव हथबंद, हवलदार कमांडों दीपक ध्रुव बोइरझिटी, के प्रशिक्षक दल द्वारा ग्राम खुड़मुड़ी के मैदान में वर्ष भर प्रदत्त निशुल्क प्रशिक्षण के सदपरिणामस्वरूप प्रतिवर्ष जवानों का सीमा सुरक्षा बल,पुलिस एवं सेना के विभिन्न प्रभागों में चयन होता है । मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षक दल के समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।