दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा, जिला पुलिस प्रशासन , राजहरा व्यापारी संघ एवं जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लर्निग लाइसेंस बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन 12 फरवरी को अटल योग सदन में किया गया
दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा, जिला पुलिस प्रशासन , राजहरा व्यापारी संघ एवं जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लर्निग लाइसेंस बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन 12 फरवरी को अटल योग सदन में किया गया
दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा, जिला पुलिस प्रशासन , राजहरा व्यापारी संघ एवं जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लर्निग लाइसेंस बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन 12 फरवरी को अटल योग सदन में किया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में नगर सहित आस पास क्षेत्र से लगभग 480 लोग ने लाभ लिया। व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि यह शिविर आगामी दिनों में दो दिवसीय और माह में 1 बार लगवाने की कोशिश की जाएगी।
शिविर को सफल बनाने में सभी व्यापारियों का विशेष सहयोग रहा । आने वाले दिनों शहर में और जनहित से जुड़े कार्य कराये जायेंगे । वही लोगो ने शिविर की प्रशंसा की।उक्त शिविर में बालोद जिला परिवहन विभाग से रवि कुमार ठाकुर, सहायक लेखा अधिकारी मोहिनी देवी कुलदीप, आपरेट सुषमा जायसवाल, सहायक प्रोगामर चंद्र शेखर साहू,सुपर वायजर स्मार्ट चिप टुकेश साहू, तनेश,मनीष कुमार साहू,सुभम ठाकुर सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, अशोक लोहिया,प्रेम जायसवाल,संदीप गोगड़, अमित जायसवाल,महावीर चोपड़ा,आलोक जैन, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्ली राजहरा अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागडे, अजयंत पिल्ले,नबी खान,रमेश मित्तल, छगन साहू, कमल शर्मा,राजा डहरवाल, नीलेश श्रीवास्तव, संतोष कोशी, भोजराम साहू,तेजराम साहू,दीपक राजाभोज, आलोक गुप्ता,पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी सुनील तिर्की,आरक्षक शेर अली खान, विकास देशमुख सहित नगर वासियों का सहयोग रहा।