तिल्दा नेवरा: मंत्री टंकराम वर्मा ने सासाहोली रेलवे ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण मौके से डीआरएम रेलवे को किया फोन तत्काल मरम्मत कराने कहा
तिल्दा नेवरा: मंत्री टंकराम वर्मा ने सासाहोली रेलवे ओवर ब्रिज का किया निरीक्षण मौके से डीआरएम रेलवे को किया फोन तत्काल मरम्मत कराने कहा
लगभग 5 वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा सासाहोली रेलवे केबिन के पास अंडर ब्रिज एवं फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है, निर्माण के बाद से ही फ्लाईओवर ब्रिज विवादों में रहा है, इस ब्रिज का निर्माण गलत तरीके से किया गया है
साथ ही निर्माण के बाद जब इसे प्रारंभ किया गया तो लगभग 2 साल बाद ही यह ब्रिज सड़क के बीचो-बीच उखड़ने लग गया। कई जगह से यह ब्रिज उखड़ गया है जिसकी लगातार शिकायते की जा रही थी लेकिन रेलवे के अधिकारियों सहित किसी के द्वारा किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
वही वर्तमान में यह फ्लाईओवर ब्रिज फिर से उखड़ गया है और गड्ढा नुमा रूप ले रहा है इसके निर्माण की गुणवत्ता पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, इसकी जानकारी मंत्री टंकराम वर्मा को भी दिया गया,
जहां पर आज मंत्री टंकराम वर्मा उक्त फ्लाईओवर ब्रिज पहुंचकर निरीक्षण किया, जायाजा लिया और उन्होंने तत्काल वहीं से रेलवे के डीआरएम से फोन पर चर्चा की और उसे तत्काल ब्रिज को सुधरवाने की मांग की। जहां मंत्री ने बताया कि डीआरएम ने उक्त ब्रिज को तत्काल सुधरवाने का आश्वासन दिया है।