कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बांटे पुरस्कार
बालोद:- विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम मटिया (ह) में लोहितांग कबड्डी क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए। समापन समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि लगातार क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिससे युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है, खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए।
परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है लेकिन हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। सरपंच बोरगहन संत राम चंद्राकर ने कहा कि आज के परिवेश में पढ़ाई लिखाई के साथ खेल खेलना आवश्यक हैं, युवाओं का जोश कबड्डी के खेल में दिखाई देता है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों ने सभी विजेता, उपविजेता तथा तीसरे स्थान की टीमों को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला लिमोरा व हरणसिंघी के मध्य हुआ जिसमें लिमोरा ने विपक्षी हरणसिंघी को हराकर स्पर्धा को अपने नाम किया।
विजेता लिमोरा को प्रथम पुरस्कार 5001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार हरणसिंघी को 3001 रूपये, तृतीय पुरस्कार चंदनबिरही को 1501 रूपये प्रदान किए गए। इस अवसर पर रामकृष्ण साहू,राकेश साहू, ताम्रध्वज साहू,ताराचंद साहू,शेखर यादव, कृष्णा साहू,युधिष्ठिर यादव, अजीत साहू,महेन्द्र रात्रे,रुपचंद जैन, देवशरण यादव,भूपेश अहिरे, चेतन ठाकुर, शिव गिरी गोस्वामी,महेश्वर यादव, संजय गोस्वामी,हेमंत ठाकुर, गुलेश्वर साहू, नरेंद्र नेताम,थानेश्वर सर्वा, खेमन साहू,प्रदीप साहू,कौशल साहू, हतेंद्र साहू आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, आयोजक समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।