दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में ओड़िया समाज के नये सदस्य एसजेएसपीएल के एचआर एडमीन हेड एसके राउतराय एवं राधाकृष्णन पटनायक एजीएम को सदस्यता ग्रहण कर ओड़िया समाज में शामिल किया गया। आगे विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, गोली चम्मच, गीत व नृत्य सहित अन्य छोटे छोटे खेल प्रतियोगिता के साथ साल की बिदाई एवं नव वर्ष 2024 की स्वागत का हर्षोल्लास के साथ मनोंरंजक उत्सव मनाया गया खेल में प्रमुख रूप से ओड़िया समाज के महिला एवं छोटे छोटे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज के सभी वर्ग के लोग एक जगह एकत्रित होकर गीत व नृत्य कर हर्षोलास के साथ ही समाज के लोग एक दुसरे को गले लगाकर व सहर्ष अभिवादन के साथ नव वर्ष की बधाई शुभकामना संदेश दिये। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतियोगियों को चीफ गेस्ट एसके राउतराय एचआर एडमीन हेड के कर कमलों से पुरस्कार वितरण कर उज्वल भविष्य की शुभकामना दिया गया।
इस कार्यक्रम में एसजेएसपीएल के एचआर एडमीन हेड एसके राउतराय एवं एजीएम राधाकृष्णन पटनायक का प्रमुख योगदान रहा। समाज के राजेन्द्र बेहरा, विजय कुमार भंजा, राज किशोर मोहंती, चंन्द्र शेखर , दीपक पटनायक, अशोक बेहरा, प्रमोद चैधरी, टी कांता राव, भगवान बिसोई, एम सुतार, दशरथ महंत, प्रमोद नायक , मिहिर सुआंई सहित समाज के महिला एवं बच्चे उपस्थित थे।