बढ़ते कदम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर नगर के सिंधु भवन में पूज्य सिंधी समाज व राजहरा व्यापारी संघ के सहयोग से किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया

बढ़ते कदम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर नगर के सिंधु भवन में पूज्य सिंधी समाज व राजहरा व्यापारी संघ के सहयोग से किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया

बढ़ते कदम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर नगर के सिंधु भवन में पूज्य सिंधी समाज व राजहरा व्यापारी संघ के सहयोग से किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया

बढ़ते कदम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर नगर के सिंधु भवन में पूज्य सिंधी समाज व राजहरा व्यापारी संघ के सहयोग से किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया


बढ़ते कदम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर नगर के सिंधु भवन में पूज्य सिंधी समाज व राजहरा व्यापारी संघ के सहयोग से किया गया जिसमें लगभग 24 यूनिट रक्तदान किया गया व्यापारी संघ व सिंधी समाज अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने 15 वीं बार रक्तदान किया इससे पूर्व भी व्यापारी संघ द्वार रक्तदान कराया जा चुका है 



शहिद बल्ड सेंटर द्वारा रक्तदान की प्रकिया को सफल किया गया जिसमें सहयोग करने में किरण करियारे, लेखन मानिकपुरी, नेहा साहु, अंकिता यादव, सूरज करियारे साथ ही सेंटर द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया समिति इस सेंटर का धन्यवाद करती है 

रक्तदान करने वालो में, देवेंद्र पंजवानी, गोविंद वाधवानी, जयदीप गुप्ता, स्वाधीन जैन, निखिल लालवानी, लवी कुकरेजा, किशोर कुमार कराडे, सागर लालवानी, भोलाराम चौधरी, कुशल कथूरिया, श्रवण सिंह, प्रेम जायसवाल, अमित जायसवाल, सुनील लालवानी,चंचल कुकरेजा, मनोज लुल्ला,संदीप गोगड़, विशाल मोटवानी, राहुल कुकरेजा, अंकिता आहूजा,हितेश आहूजा, महेश आहूजा, नितिनलुल्ला, मोह. इमरान ने स्वेच्छा से रक्तदान किया |

बढ़ते कदम के नगर अध्यक्ष रोशन कुकरेजा ने कहा संस्था के रक्तदान स्लोगन "बढ़ते कदम संस्था द्वारा मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान समय समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान " के उद्देश्य से आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान नवापारा राजिम, धमतरी, बलौदा बाजार, राजनांदगांव, भिलाई,रायपुर इसी कड़ी में दल्लीराजहरा में भी कराया गया इस आयोजन मे बढ़ते कदम के साथी विजय कुकरेजा, हरेश शाहनी, देवेन्द्र पंजवानी, अमित कुकरेजा, आशीष लालवानी, अशोक लुल्ला, व अन्य साथियों ने सहयोग किया 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3