मॉडल टाउन शिव मंदिर में आज 26 जनवरी 2024 को संध्या 6:00 बजे भारत माता की आरती का आयोजन किया गया था इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती सरोज साहू ,रमेश साहू दादर मिथिला खिचरिया,शिल्पा पाटिल, संदीप देशमुख ,राजदेव वर्मा पूरन निर्मलकर, रमेश द्विवेदी, रजनी यादव ,शीतल श्रीवास्तव, अपर्णा देव ,मनीषा कुम्हारे, प्रेम पाटिल, सुनीता लखेरा ,संजू सिंह, ममता साहू, उमेश साहू प्रेम शर्मा राजेश गीते, गोवर्धन साहू, भौतिक सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर भारत माता की आरती की गई तत्पर साथ बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया एवं भारत माता की जय जयकारा लगाया गया