नटराज डांस स्टूडियो का हुआ उद्घाटन , नगर में नृत्य कला प्रशिक्षण का अच्छा विकल्प
दल्लीराजहरा: मल्याली समाज में श्री नटराज डांस स्टूडियो का शुभारंभ नगर पालिका के सम्मानित अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ जहां रिबन काट कर शुभारंभ के तत्पश्चात पूजा अर्चना कर समस्त टीम को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , विवेक मासिह , राम शर्मा एवम एल्डरमैन प्रमोद तिवारी उपस्थित थे ।
डांस स्टूडियों टीम की संचालक एस निशा द्वारा बताया गया कि उनके स्टूडियो द्वारा नियमित योगाभ्यास की क्लासेस , अलग अलग नृत्य कला जिनमे क्लासिक्ल , फोक , कंटेम्पररी , फ्री स्टाइल , हिप हॉप शामिल हैं , शुरुवात से सिखाया जाएगा , इसके साथ ही जुम्बा डांस की क्लासेस के साथ ही शादियों या अलग अलग आयोजन में कोरियोग्राफी के कार्यों का आर्डर भी लिया जाएगा ।
जैसे जैसे बच्चे नृत्यकला में प्रशिक्षित होते जाएंगे उन्हें बड़ी डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर आगे बढ़ने का मौका प्रदान किया जाएगा। नटराज डांस स्टूडियी की समस्त टीम के द्वारा शुभारंभ में उपस्थित सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।।