तिल्दा नेवरा। कांग्रेस भवन नेवरा में चुनावी सामाग्री मतदाता सूची, बैनर, झंडे आदि का वितरण किया गया

तिल्दा नेवरा। कांग्रेस भवन नेवरा में चुनावी सामाग्री मतदाता सूची, बैनर, झंडे आदि का वितरण किया गया

तिल्दा नेवरा। कांग्रेस भवन नेवरा में चुनावी सामाग्री मतदाता सूची, बैनर, झंडे आदि का वितरण किया गया

तिल्दा नेवरा। कांग्रेस भवन नेवरा में चुनावी सामाग्री मतदाता सूची, बैनर, झंडे आदि का वितरण किया गया


  
आज कांग्रेस भवन नेवरा में चुनावी सामाग्री मतदाता सूची, बैनर, झंडे आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवादास टंडन, ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू सहित कांग्रेसी उपस्थित हुए।

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी को टिकट दिया गया है, जो 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।




आज कांग्रेस भवन नेवरा में बैठक कर चुनावी सामग्री मतदाता सूची, झंडा बैनर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया। साथ ही पार्षदों को भी उक्त सामग्री का वितरण किया गया है एवं नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होने भी जवाबदारी दी गई।


श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3