रास गरबा दल्ली राजहरा में इस साल 700 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया; गरबा ऑफ द ईयर का पुरस्कार रितु सरकार को दिया

रास गरबा दल्ली राजहरा में इस साल 700 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया; गरबा ऑफ द ईयर का पुरस्कार रितु सरकार को दिया

रास गरबा दल्ली राजहरा में इस साल 700 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया; गरबा ऑफ द ईयर का पुरस्कार रितु सरकार को दिया

रास गरबा दल्ली राजहरा में इस साल 700 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया; गरबा ऑफ द ईयर का पुरस्कार रितु सरकार को दिया


राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने चार दिवसीस गरबा का आयोजन प्राथमिक शाला क्रमांक 6 में किया। रास गरबा सीजन 5 का समापन सोमवार रात को हुआ। जिसमें 700 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। लौह नगरी में जहां एक तरफ दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिली तो नवरात्र की शुरुआत होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना डांडिया कार्यक्रम किया गया। राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के रास गरबा में संस्कृति की झलक देखने को मिली। 4 दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के परिधान और थीम कोड निर्धारित किए गए थे। प्रथम दिवस भगवा रंग, द्वितीय दिवस कलर ऑफ इंडिया, तीसरे दिवस काला चश्मा का थीम रखा गया था।

व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था: कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था। जिसका लोगों ने आनंद लिया। सीजन 5 के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। जिसे देखते हुए कमेटी के द्वारा आने वाले वर्ष में बडे पैमाने पर व कुछ नया करने का निर्णय लिया है। इस साल गरबा के ड्रेस की कमी को देखते हुए कई लोगों ने दुर्ग, रायपुर से मंगवाए थे। रास गरबा के विजेता में शामिल पुरुष प्रतिभागी।

इस वर्ष रास गरबा ऑफ द ईयर का पुरस्कार रितु सखारकर ने जीता। जिन्हें डायमंड रिंग एवं शील्ड प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार अमनदीप सिंह, लिटल चैम्प ऑफ द ईयर श्रेया नायडू को प्राप्त हुआ। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में जैसे बेस्ट कॉस्टयूम, फेस ऑफ द क्राउड, हीरो ऑफ द सीजन, टॉप टेन परफ़ॉर्मर मिलाकर कुल 40 पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में काजल सोनी, संभावी सिंह, तंशु कथूरिया थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3